अतिकर्मियों ने अस्पताल परिसर की आबादी भूमि को भी नहीं छोड़ा, अतिक्रमण कर निर्माण कर रहे थे तो प्रशासन ने रोका,‌ वार्ड पंचों को धमकाने बद्सुलकी करने एवं सरपंच को पद से हटवाने की धमकी का लगाया आरोप

0
348

दूदू/मुकेश कुमार। मोजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोराज में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पूर्व में तोड़े गए अतिक्रमण पर पुनः कब्जा कर निर्माण करने के प्रयास को ग्राम पंचायत की शिकायत पर प्रशासन ने विफल कर दिया गया। ग्राम पंचायत बोरज के सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा ने दूदू उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र यादव को लिखित शिकायत देकर वर्तमान वास्तविक स्थिति से अवगत करवाते हुए बताया की बोराज अस्पताल परिसर में भेरू चौधरी, ओम प्रकाश कुमावत, लोकराज सिंह, जय वीर सिंह पूर्व में वर्ष 2021 में प्रशासन द्वारा तोड़ी गई दुकानों पर पुनः निमार्ण कर रहे है। जो जमीन आबादी भूमि में स्थित हैं और यह जमीन बोराज़ अस्पताल के लिए आरक्षित हैं। उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र यादव ने विकास अधिकारी मोजमाबाद/ दूदू जगदीश प्रसाद व्यास, नायब तहसीलदार बिचुन उम्मेद सिंह शेखावत को मौके पर भेजकर अतिक्रमण हटाने एवं आगामी आदेश तक पुख्ता निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।

विकास अधिकारी मोजमाबाद/ दूदू जगदीश प्रसाद व्यास, नायब तहसीलदार बिचुन उम्मेद सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी हनुमान लाल शर्मा , सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, उपसरपंच राजेश कुमार कुमावत वार्ड पंच शंकरलाल गोडवाल,रवि कुमार देतावाल,भंवर लाल जांगू, बंशी लाल जाट,राजू लाल कुमावत, भगवान सहाय बैरवा, कविता कंवर, रेखा देवी छापोला, सरोज देवी सांखला, शुभम देवी गर्वा, सुनीता लक्षकार,रेखा देवी कुमावत, शंकर प्रधान, ग्रामीण अर्जुन कड़वा, जदीश प्रसाद यादव, गोपाल मीणा, मुकेश कुमार मीणा, तारा चन्द मीणा, वीर विक्रम मीणा,मदन लाल गोडवाल, नारायण लाल रैगर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, कानाराम बाज्या, दिनदयाल बछेर सहित ग्रामीण अस्पताल परिसर से प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाते लगे तो भेरू चौधरी, ओम प्रकाश कुमावत, जय वीर सिंह ने विरोध किया और अपनी खातेदारी जमीन बताई। नायब तहसीलदार उम्मेद सिंह ने ताजा करने जारहे निर्माण को रूकवाया और जेसीबी से डीपीसी भरने हेतु लगाए गए सरियों को हटवाया। और ग्राम पंचायत बोराज के नाम का जमीन पर बोर्ड लगवाया। अतिक्रमियों को निमार्ण नहीं करने को पाबंद किया।

यह है मामला

उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए ठाकुर दुर्गादास ने एक बीघा अपनी कास्त की जमीन से दान स्वरूप अपनी माता जी की याद में दान दी गई थी। जिसका वर्ष 8 सितंबर 1998 में तत्कालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़,प्रधान दूदू सरोज कुमारी ने राजकीय चिकित्सालय भवन का शिलान्यास किया था। विवादग्रस्त जमीन पर 2008 लोकराज सिंह जय वीर सिंह ने उक्त जमीन पर दुकानों का निर्माण करवाया। तत्कालीन सरपंच रूपनारायण कुमावत ने प्रशासन से शिकायत कर अवैध निर्माण को तुड़वा दिए। तबी से टूटी हुई दुकानों का मलबा यू ही पड़ा हुआ था। भैरू चौधरी ने ग्राम पंचायत में शिकायते द्वस्त की गई दुकानों का हटवाने का प्रार्थना पत्र दिया। वर्ष 2021 में उपखण्ड अधिकारी दूदू के निर्देश पर अतिक्रमण को पूर्ण तरीके से हटवाया गया। भैरू चौधरी व ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत में मलबा हटवाने के लिए बार बार शिकायते करते रहे। ग्राम पंचायत ने विवाद माननीय न्यायलय में विचाराधीन होने पर मलबा हटवाने से मना कर दिया गया था। ग्राम पंचायत के प्रशासन ने आरोप लगाया है की शिकायत कर्ता भैरू चौधरी, ही लोकराज सिंह जय वीर सिंह से मिलकर अतिक्रमण कर आबादी भूमि पर निर्माण कर रहे थे 31 मई 2022 को प्रशासन ने निर्माण करने से रोका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here