
फागी/रामबिलास जोशी। प. पू. भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञाश्री माताजी धर्मप्रभावना बढ़ाते हुए निमेड़ा की ओर बढ़ रही है आज माताजी ससंघ का बावड़ी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। माताजी ने अपने प्रवचनों में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधन देते हुए कहा कि – हमें अपने जीवन में संस्कारों को महत्वता देनी चाहिए जब हम संस्कारित होंगें तभी हमारे बच्चे भी संस्कारित हो सकते हैं। हम अपने परिवार में जैसा माहौल रखेंगे वैसा ही आपके बच्चे भी सीखेंगे। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि नीमेडा ग्राम में आयोजित श्रीमज्जिनेन्द्र मंदिर-वेदी प्रतिष्ठा कलशारोहण एवं भव्य रथयात्रा यात्रा एवं विश्व शांति महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही है, कार्यक्रम के पावन सानिध्य हेतु भारत गौरव आर्यिका रत्न विज्ञा श्री माताजी का 1 जून 2022को प्रातः नीमेडा ग्राम में भव्यता के साथ मंगल प्रवेश होगा जिसमें फागी, चकवाड़ा,चोरु, नारेड़ा, मंडावरी, मेंन्दवास,डिग्गी, मालपुरा, टोंक, जयपुर सहित परिक्षेत्र के सभी श्रावक जन भव्य मंगल प्रवेश में शिरकत कर आर्यिका संघ की भव्य आगवानी करेंगे। मंगलमय प्रवेश के बाद अपराह्न 4 बजे मेहन्दी-हल्दी की रश्म तथा सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम होगा।