
दूदू/मुकेश कुमार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में एवं राज्य सरकार की जन घोषणा क्रियान्वित एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत मंगलवार को पंचायती राज विभाग के सहयोग से सभी ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु शपथ ली गई। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों व अन्य राज्य स्थानों पर भी तंबाकू निषेध शपथ ली गई। साथ ही इस दौरान तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी दी गई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू में शपथ लेने का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सहित ग्रामीण भी मौजूद थे। सभी ने साथ मिलकर संकल्प लिया की तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में नहीं करेंगे और इससे होने वाली हानियों के संदर्भ में भी अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।