रैगर समाज के दो सगे भाइयों सहित चार का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन, समाज का बढ़ाया गौरव

0
180

जयपुर/मुकेश कुमार। विराटनगर उपखंड के जयसिंहपुरा पंचायत के सुरजपुरा गांव निवासी सुनिल धनवंता ने जिन्होने सोमवार को जारी हुए यूपीएससी 2021 के परिणामों में देशभर में 22 वीं रैक प्राप्त करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुनिल वर्तमान में हैदराबाद पुलिस एकेडमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे है। यूपीएससी परीक्षा ताे सुनिल ने 2018 में ही पास कर ली थी, लेकिन खुद को ओर बेहतर बनाने की ललक से लगातार संघर्ष करते रहे। आखिरकार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब देशभर में 22 वीं रैंक हासिल की। सुनिल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को दिया है।

चार बार दी यूपीएससी की परीक्षा, हर बात मिली सफलता

सुनिल ने 2018 से लगातार चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें हर बार सफलता प्राप्त की। 2018 में देशभर में 697 वीं रैक प्राप्त की, जिस पर भारतीय रेलवे अकांउट सर्विस (आईआरएएस) में नौकरी मिली। जहां गुजरात व फरीदाबाद में ट्रेनिंग पर रहे। 2019 में यूपीएससी में देशभर में 662 वीं रैक प्राप्त की, जिस पर आईपीएस कैडर मिला। इसी प्रकार 2020 में 682 वीं रैंक प्राप्त की। वर्तमान में 2019 के आईपीएस कैडर को लेकर सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे है। सोमवार को जारी 2021 के यूपीएससी परिणामों में सुनिल ने देशभर में 22 वीं रैंक प्राप्त करते हुए गांव सहित विराटनगर तहसील का नाम रोशन किया है। सुनिल की सफलता पर गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित 2021 की आईएएस परीक्षा में नागोर जिले के कुचामन तहसील के ग्राम भांवता कुचामन हीरालाल कनवाङीया प्रधानाचार्य(इंदोखा) के दोनो पुत्र डॉ कृष्ण कान्त कनवाडिया रेंक 386 व डॉ राहुल कनवाडिया रेंक 536 तथा राजेश कुमार मौर्य रैंक- 367 पुत्र रूपनारायण मौर्य, गलीचे ठेकेदार है। दो भाई है ई मित्र पूर्ण मौर्य दो बड़ी बहीने गृहणी हे छोटी दोनो बहिनें कालेज लेक्चर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here