तीन साल बाद भंदे बालाजी का लक्की मेला शुरू, मेले के दूसरे दिन भक्तों की लगी अपार भीड़, दूर दराज से ढोक लगाने आए श्रद्धालु

0
169

दूदू/मुकेश कुमार। भन्दे बालाजी मंदिर का तीन दिवसीय 54 वां वार्षिक मेला सोमवार सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। सोमवार को बालाजी महाराज के ध्वज स्थापना के कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। भन्दे बालाजी मंदिर में समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया, महामंत्री हनुमान बालोदिया, कोषाध्यक्ष हरजी राम चौधरी, उपमंत्री दीनदयाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण कुमावत एवं समिति के सदस्यों ने ध्वज पूजन कर मंदिर में 31 फीट का ध्वजारोहण किया। भन्दे बालाजी समिति कोषाध्यक्ष हरजी राम चौधरी ने बताया कि भन्दे बालाजी के तीन दिवसीय वार्षिक भन्दे बालाजी की झांकी सजाई गई। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को पुलिस के साथ थानाधिकारी रमेश सिंह तंवर ने दौरा कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया ने बताया कि बालाजी का मुख्य मेला आज मंगलवार को भरा है। प्रातः बालाजी महाराज की झांकी एवं भोग आरती का कार्यक्रम हुआ। संस्थाओं तथा लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, शीतल पेय, शरबत, नींबू पानी आदि की निशुल्क स्टालें लगाई गई। इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतिष्ठानों, स्वयंसेवी संस्थाओं व बालाजी समिति की ओर से मेले में आने वाले लोगों के लिए छाया, पानी, सफाई, रोशनी, दवा एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रात्रि जागरण में गो भक्त दादू महाराज प्रकाश दास सहित अन्य कलाकारो ने भाग लिए जिनके मनमोहक भजनों से भक्तजन झूमने को मजबूर हो गए। तीन दिवसीय मेले का बुधवार 1 जून को बालाजी की झांकी एवं भोग आरती के साथ समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here