2013 वाले शिक्षकों के नोशनल परिलाभ सहित स्थाईकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
225

जयपुर/राकेश कुमार। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता विनोद कुमार कुमावत ने बताया कि संगठन के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में 2013 भर्ती के शिक्षकों की कई वर्षों से लम्बित मांग स्थाईकरण व नोशनल परिलाभ को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जयपुर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के आक्रोश से अवगत कराया गया कि शिक्षकों की पीर पर्वत सी होती जा रही हैं। जिला परिषद व जिला शिक्षा अधिकारी दोनों कार्यालय द्वारा लगातार झुठे आश्वासन दिये जा रहे हैं।शिक्षकों को राहत नहीं दी जा रही हैं। जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 20 दिन का समय मांगा था वह अवधि बीत चुकी हैं अब अंतिम चेतावनी हैं 10 जून के बाद पीडित शिक्षक अगर धरने पर बैठते हैं। तो जिला परिषद जयपुर व जिशिअ जयपुर जिम्मेदार होंगे। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, प्रदेश वरि.उपाध्यक्ष रामनिवास जाखड़, लोकेश शर्मा, जिला मंत्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय माथुर ,परमानंद शर्मा, सुनील शर्मा ब्लाक अध्यक्ष दूदू सहित पीड़ित शिक्षक गणों ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर विरोध दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here