
दूदू/मंमाणा/मुकेश कुमार। क्षेत्र में सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को दादू दयाल गौशाला मोरडा व राधा कृष्ण गौशाला सावरदा में भामाशाह के सहयोग से गायों को लापसी खिलाई गई। इस मौके पर सावरदा में सत्यनारायण व राजनारायण शर्मा ने दो पिकअप गाड़ी हरे चारे की गायों को खिलाई । झागर की ढाणी निवासी गणेश नारायण ने गौशाला में वाटर कुलर भेट किया। इस मौके पर पंडित दुर्गादत्त शर्मा, धन्ना लाल नंदवाना,अजय शर्मा,विजय मीणा मंमाणा, रामवतार मीणा दूदू, भीमराज मीणा सिरसी, छोटूलाल कुमावत, छोटू राम कुमावत, गौशाला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा उपस्थित थे। उधर मोरडा में गौशाला अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ,कैलाश चंद सोनी, मुनी बाबा चेतनदास ,शिवराज गुर्जर मांगीलाल भंवरिया, शिवराज मीणा सहित कई गो भक्त उपस्थित थे।