
जयपुर/राकेश कुमार। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने बताया कि आज राजस्थान समग्र शिक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास जाखड़ के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि.(मुख्यालय )जयपुर माननीय राजेन्द्र कुमार शर्मा “हंस” का शिक्षा संकुल प्रागंण में संगठन की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा विश्वास व्यक्त किया कि आपके नेतृत्व में शिक्षक हित सर्वथा सुरक्षित हैं।आपकी मिलनसार,हंसमुख छवि शिक्षकों को राहत प्रदान करेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अतिरिक्त मंत्री लोकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौधरी, जिला मंत्री राजेश शर्मा,कोषाध्यक्ष विजय माथुर, जिला प्रवक्ता विनोद कुमार कुमावत, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि परमानन्द शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष-दूदू सुनील शर्मा इस अवसर पर उपस्थित सहभागी बने।