राजयोग द्वारा बालिकाओं का सर्वांगीण विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
180

दूदू/सुरेन्द्र मोहन। मोजमाबाद कस्बे में संचालित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को केंद्र संचालिका बी भावना दीदी कि अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और प्रोजेक्ट के तहत राज योग द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय बालिकाओं को संस्था संचालिका भावना बहन ने बालिकाओं को अच्छी आदतें अपनाने तथा संस्कार के महत्व एवं संस्कारी बातों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय बालिकाएं मौजूद रही। इस दौरान संचालिका बि भावना बहन ने बताया कि विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को कस्बे के सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य रंजना पारीक एवं ग्राम पंचायत सरपंच प्रियंका अब्दुल गफ्फार नागौरी तथा तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के मुख्य अतिथि मेंज्ञधूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां सप्ताह भर पहले से की जा रही है पंचायत समिति क्षेत्र में पंपलेट बांटकर एवं माइक के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यशाला में भाग लेकर लाभान्वित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here