इक्कीस कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ की तैयारी जोरों पर 2 जून को होगा शुभारंभ,कल लगेेगी प्रधान कुंड की बोली

0
151

फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड मुख्यालय की जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित पंचमुखी बालाजी के पास गोपाल गार्डन परिसर में 2 जून को महामंडलेश्वर संत रामदास जी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय इक्कीस कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ, एवं रासलीला का शुभारंभ होगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यज्ञकर्ता महा त्यागी संत रामदास जी महाराज ने बताया कि इक्कीस कुंडीय श्रीराम महायज्ञ 2 जून को कस्बे के च्यवन ऋषि महाराज मंदिर से प्रातः कलश यात्रा निकाली जाएगी जो यज्ञ स्थल पर पहुंचकर व मंडप प्रवेश के साथ शुरू होगा। तथा प्रतिदिन वृंदावन धाम से प्रसिद्ध मंडली द्वारा रासलीला का आयोजन होगा। महामंडलेश्वर महंत रामदास जी महाराज ने बताया कि उज्जैन निवासी यज्ञ आचार्य पंडित ओम प्रकाश शर्मा शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञ में आहुति देने का कार्यक्रम होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी जोर शोर से चल रही है।

यज्ञ योजना समिति में विराजमान महा त्यागी पंचमुखी बालाजी महंत मनमोहन दास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ में पधारने को लेकर यज्ञ कर्ता श्रीरामदास जी महाराज के नेतृत्व में क्षेत्र के समाजसेवियों ने महाराज श्री व साधु-संतों एवम् क्षेत्र के सभी देवी देवताओं को निमंत्रण भेज दिया गया है। इस संबंध में यज्ञ आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बैठक में उपस्थित बंधुओं को संबोधित करते हुए , महामंडलेश्वर संत रामदास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र की भूमि व आस पास का वातावरण की भी शुद्धि होती है ,साथ ही प्रत्येक मानव के विचारों में भी शुद्धता आती है, जिसमे सभी लोगों को ऐसे धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। यज्ञ में प्रधान कुंड के लिए 31 मई को बोली लगाई जाएगी। यज्ञ में अन्य कुण्ड में हिस्सा लेने के लिए सभी जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। यज्ञ के लिए विशाल यज्ञशाला के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here