सामोद के सड़क दुर्घटना में मृतक के गरीब परिजनों को 44 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता, राशि का हो सदुपयोग

0
318

चौमूं/मुकेश कुमार। सामोद के सड़क दुर्घटना में गिरधारीलाल पीगोलियां के परिवार में 17 मई 2022 को 5 व्यक्तियों की मृत्यु व 10 व्यक्ति घायल हुए हैं। पींगोलिया गरीब परिवार की आर्थिक सहायता के लिए महानुभावों ने सहायता राशि दी। बी.एल नवल पूर्व आईएएस व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, सुधा जाजोरिया बी.एल बंसीवाल , हनुमान प्रसाद सौकरिया, एडवोकेट. मनोहर लाल बाकोलिया रघुनाथ भूराडिया, हरि नारायण मौर्य (पूर्व आरपीएस), खेमचंद्र अटल, सीताराम कुलदीप ,रामपाल गरंडरवॉल पूरणमल नगरिया, सीताराम पींगोलिया भीमाराम उदयपुरिया, राजेश उजैनिया माइंस ठेकेदार,इसी तरह मुरलीपुरा बैंक कॉलोनी की ओर से भी श्री विनोद गहनों लिया , कालूराम सब्बल,देवीलाल भूराडिया, कैलाश चंद्र मौर्य, रूपनारायण भूराडिया, देवीलाल बंदरवाल ,रामजीलाल मौर्य आदि समाज बंधुओं ने सहयोग राशि देकर पीड़ित गरीब परिवार का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर बीएल नवल पूर्व आईएएस एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा ने पीड़ित गरीब परिवार को समाज की ओर से दी जा रही मदद के लिए सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया।

नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि के लिए कागजी कार्रवाई कर रहे मास्टर, गिरदावर खोरवाल मनीष आदि को ब्रिप किया गया। संबंधित तहसीलदार प्रभाती लाल जिनसे पूर्व में भी वार्ता की गई थी पुनः सहायता राशि बाबत वार्ता की गई। नवल ने बताया कि इस घटना से समाज को सीख लेनी चाहिए। इस तरह की व्याप्त कुरीतियां को बंद कर शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए, 2 व्यक्तियों से ज्यादा अस्थि विसर्जन के लिए नहीं जाना चाहिए, इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात यह बताई कि प्राप्त मदद राशि का दुरुपयोग ना हो सही उपयोग होना चाहिए। गोविंदगढ़ में पीड़ित लड़की जिसकी मां एक्सीडेंट में मौत हो गई उसके पिताजी व स्वयं घायल अवस्था में है लड़की फर्स्ट ईयर में अध्ययनरत हैं इसलिए उसकी स्वास्थ्य व पढ़ाई पर खर्च हो यह सुनिश्चित किया जावे। इस पर सामोद गांव के मनीष पीगोलियां व अन्य ने एहसास कराया की राशि का सही उपयोग होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here