
दूदू। मंमाणा/विजय मीणा। मीणा समाज की तीन विवाहिताओं की दो मासूमों सहित शव मिलने पर दूदू मीणा समाज के अध्यक्ष रामकिशोर मीणा व सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष फूलचंद मीणा पूर्व चेयरमैन जोबनेर व दुदु मीणा समाज की मीडिया प्रवक्ता विजय कुमार मीणा ने बताया कि यह सामूहिक जो आत्महत्या की घटना घटी है यह आत्महत्या है या हत्या इसकी निष्पक्ष जांच करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। दोषियों को सजा अवश्य मिलनी चाहिए।समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह बहुत ही दुखद हृदय विदारक घटना है इस प्रकार की घटना समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक है यदि कोई समस्या होती तो उसको समाज परिजन रिश्तेदारों को बताना चाहिए था। इस प्रकार का कदम उठाना बहुत ही गलत है। इस घटना पर बजरंग लाल मीणा ताराचंद मीणा, सत्यनारायण बागड़ी, सुरेंद्र मीणा, रामचंद्र मीणा ,रूप नारायण मीणा, रामसहाय मीणा, हीरालाल मीणा, सत्यनारायण मीणा, पुरुषोत्तम मीणा, सुरेश मीणा, नंदलाल मीणा, रामरतन मीणा रामस्वरूप मीणा, मुकेश मीणा, कमल कुमार मीणा ,रवि मीणा, धारासिंह मीणा, कुंदन कुमार मीणा, गौरी शंकर मीणा ने प्रकट किया है।
