तीन दिन से गुमशुदा तीन महिला एवं दो बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकालने में एसडीआरएफ ने की सफलता प्राप्त है

0
287

दूदू। मुकेश कुमार। एसडीआरएफ ने पुलिस थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत 3 दिनों से गुमशुदा 3 महिला एवं दो बच्चों के शव को कुवे से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है। शनिवार को दोपहर पुलिस कन्ट्रोल रूम जयपुर से एसडीआरफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को सूचना मिली कि पुलिस थाना दूदू के अन्तर्गत तीन दिन से गुमशुदा तीन महिला एवं दो बच्चो के शव कस्बे के पास स्थित कुएं में नजर आ रहे है। स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास करने के बाद भी शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। अतः आप अविलम्ब एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर भिजवाये । उक्त सूचना एसडीआरफ कन्ट्रोल रूम जयपुर ने सेनानायक पंकज चौधरी को दी तथा अनुमति प्राप्त कर एसडीआरफ एच कम्पनी प्रभारी सुरेश कुमार महरानियां सहायक कमाण्डेन्ट को अविलम्ब एक रेस्क्यू टीम आवश्यक राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भिजवाने हेतु बताया गया। सहायक कमाण्डेन्ट ने एसडीआरएफ राजस्थान बटालियन मुख्यालय गाडोता, जयपुर से 14 जवानों की एक रेस्क्यू टीम को तुरन्त प्रभाव से हैड कानि. अम्मीलाल तथा इम्तियाज अली के नेतृत्व में घटनास्थल स्थल के लिए रवाना कर दिया।

दोपहर एक बजे घटनास्थल पर पहुँच कर टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि दूदू कस्बे की ही तीन बहिने अपनों दो बच्चों के साथ 25 मई से घर से गुमशुदा थी। आज दोपहर कस्बे से दो किलोमीटर दूर नरैना रोड के पास स्थित पुराने कुएं में ग्रामीणों को पाँचों के शव नजर आये। कुएं कुल गहराई 66 फीट है, जिसमें 28 फीट पानी है तथा 38 फीट खाली है। कुएं का व्यास 05 फीट है। ग्रामीणों तथा स्थानीय प्रशासन ने काफी प्रयास किया किन्तु शवों को बाहर नहीं निकाल पाये। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं गणपति महावर डिप्टी कमाण्डेन्ट तथा सुरेश कुमार महरानियां सहायक कमाण्डेन्ट को ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया । टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों रणजीतराम, कुलदीप, प्रमोद बजरंग लाल, विजय सिंह, गिरधारी, पुरुषोत्तम, शशिकान्त, सागरमल, बजरंग, महेन्द्र सिंह तथा नरेन्द्र कुमार ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम कमाण्डर ने सावधानी पूर्वक रेस्क्यू टीम के जवान बजरंग लाल तथा पुरूषोत्तम को रोप रेस्क्यू उपकरणों (रेस्क्यू रोप, सीट हारनेस, मिटोंस, कैराविनर, कम-अलॉग इत्यादि) की सहायता से ऑक्सीजन सलेण्डर लगाकर कुएं में उतारा। दोनों जवानों ने सबसे पहले दोनों बच्चों के शवों को फोल्डिंग स्ट्रेचर की सहायता से काफी मशक्कत करके बाहर निकाला।

उसके बाद एक-एक कर दोपहर 03:30 बजे तक तीन घन्टों की कड़ी मेहनत से सभी शवों को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। मृतकों की पहचान 01. काली देवी पत्नी नरसिंह लाल मीणा उम्र 27 वर्ष 02. ममता मीणा पत्नी जगदीश मीणा उम्र 23 वर्ष 03. कमलेश मीणा पत्नी मुकेश मीणा उम्र 20 वर्ष 04. हर्षित उम्र 04 वर्ष 05. 26 दिन का नवजात शिशु पुत्र नरसिंह लाल मीणा सभी निवासी मीणा का मोहल्ला कस्बा दूदू जिला जयपुर है। इनमें से ममता मीणा 08 माह तथा कमलेश मीणा 09 माह की गर्भवती थी। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल, दूध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, एएसपी धर्मेन्द्र डीएसपी अशोक चौहान, डीएसपी लक्ष्मी सुथार थानाधिकारी दूदू चेतराम डागर मय जाप्ता एवं जन-प्रतिनिधियों विधायक दूदू बाबूलाल नागर, प्रधान रवि चौधरी, उपप्रधान कैलाश जाट तथा ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को धन्यवाद दिया। रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here