डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

0
189

फागी।‌रामबिलास जोशी। डिग्गी क्षेत्र की सीतारामपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में शनिवार को दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं नाबार्ड जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर प्रभारी सुरेश पारीक ने कहा कि किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य को लेकर बैंक खातों के संचालन में आने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानी एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला,साथ ही किसानों को दिए जाने वाले ऋण के प्रकार एवं ब्याज दरों पर विस्तार से जानकारी दी,इसके अलावा साइबर सुरक्षा एवं बैंकिंग,तकनीकी के साथ बदलती बैंकिंग एवं बढ़ती सावधानियां ,बेहतर वित्त प्रबंधन पर व्याख्यान एवं संस्थागत बचत का महत्व पर विस्तार से जनसमूह को जागरूक किया। इस मौके पर पुखराज चौधरी ,व्यवस्थापक सुनील कुमार शर्मा आदि ने अनेक बिंदुओं पर जानकारी प्रदान कर सदस्यों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here