
फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड क्षेत्र के समीप पवालिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र परिसर में शनिवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में आत्मा योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय मोटा अनाज पर एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवालियां ग्राम पंचायत के सरपंच रामराज चौधरी ने की। कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के पूर्व सहायक निदेशक बृज बल्लभ गुप्ता ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध है ,तथा किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य को लेकर नाना प्रकार की योजनाएं चलाकर किसानों को लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों का भला हो सके। संगोष्ठी को ग्राम पंचायत पवालिया ग्राम पंचायत के सरपंच राम राज चौधरी, पूर्व कृषि अधिकारी नंदकिशोर लखेरा, पूर्व कृषि पर्यवेक्षक प्रमोद त्रिपाठी सहित अनेक वक्ताओं ने मोटे अनाज फसलों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में मोटा अनाज ही हमारे भोजन का मुख्य घटक होगा।

तथा हमारे दैनिक जीवन में मोटा अनाज सभी पोषक तत्वों की जरूरत पूरी करने में सहायक होगा।और जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों पर भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान एवं भविष्य की खाद्य मांग को मोटा अनाज द्वारा ही पूरा किया जा सकता है । और राजस्थान के मामलों में तो मोटा अनाज देश का 25% से भी अधिक उत्पादन कर रहा है । राजस्थान के कृषकों को शेष अनाज उत्पादन की ओर बढ़ावा देना चाहिए ।संगोष्ठी में उपस्थित किसानों से मोटा अनाज पर की गई प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को पुरस्कार स्थानीय सरपंच रामराज चौधरी व समाजसेवी ओम प्रकाश चौधरी के हाथो से दिलवाया गया।