कंटेनर चढ़ाकर पेट्रोल पंप संचालक को जान से मारने का किया प्रयास, परिजनों सहित जान से मारने की धमकी, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज

0
314

दूदू/मुकेश कुमार। ग्राम खुडियाला में मालपुरा रोड पर स्थित श्री राम फिलिंग स्टेशन संचालक श्री राम सारण पुत्र रामचंद्र सारण निवासी खुडियाला को परिजनों सहित जान से मारने की धमकी दी और पेट्रोल पंप संचालक को कंटेनर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया। जिस पर पेट्रोल पंप संचालक श्री राम सारण ने दूदू थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर बताया कि 25 मई को शाम करीब 5 बजे खुडियाला गांव का नरसिंह पुत्र मुकनाराम जाट अपनी मोटरसाइकिल लेकर आया आते ही गाली गलौज करने लगा तब गाली गलौज करने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति उग्र हो गया। और कहा कि इस पेट्रोल पंप को बंद कर दे अन्यथा तुझे जान से खत्म कर दूंगा इतना कहकर चला गया। थोड़ी देर बाद ही उक्त व्यक्ति सिटी सी कंपनी का कंटेनर लेकर आया और पेट्रोल पंप पर जाने वाले रोड के बीच में खड़ा कर दिया तब पेट्रोल पंप संचालक उठकर गया कि कोई व्यक्ति पेट्रोल लेने आया होगा जैसे ही संचालक पास गया तब उक्त व्यक्ति जो पहले से ही तैयार खड़ा था उसने संचालक को जान से मारने की आश्य से अपने कंटेनर को तेज गति से चला कर पेट्रोल पंप संचालक के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया पेट्रोल पंप संचालक ने भागकर बचने का प्रयास किया जिससे वह गिर गया। और दाएं हाथ में गहरी चोट आई उसके पश्चात भी उक्त व्यक्ति ने वाहन को के चलाकर पेट्रोल पंप की दीवार पर वाहन को चढ़ा दिया तथा गाड़ी रोककर पेट्रोल पंप संचालक को एलानिया धमकी दी कि आज का केस मेरे हवाले कर दे वरना कल तक न तो पेट्रोल पंप रहेगा एवं नहीं तेरा परिवार रहेगा। तो पेट्रोल पंप संचालक ने कहा कि आप मेरे से क्या चाहते हो तो उसने एक ही जवाब दिया कि चुपचाप पेट्रोल पंप बंद कर दे या रोजाना रुपए देने की मेरी व्यवस्था करो अन्यथा मौका पाकर तुझे एवं तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा एवं पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दूंगा उस घटना की सारी रिकॉर्डिंग पेट्रोल पंप संचालक के पेट्रोल पंप पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। दूदू थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर मामले की तफ्तीश संयुक्त उप निरीक्षक भंवर लाल के जिम्मे की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here