बीएल नवल की आमजन से जनहितार्थ विनम्र अपील

1
761
श्री बीएल नवल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा

जयपुर/मुकेश कुमार। अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल नवल नवल आईएएस सेनि ने जनहितार्थ विनम्र अपील कर सामोद दुर्घटना से देश का समस्त रैगर समाज दुखी है व सुधारात्मक उपाय अपनाने का मन बना चुका है। इस दुर्घटना से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि दिवंगत परिवारजनों की अस्थियां हरिद्वार/सोराजी/पुष्कर लेकर जाने वालों की अधिकतम संख्या दो व्यक्ति ही हो तथा रेल या सार्वजनिक बस से यात्रा की जावे। व्यक्तिगत बसें व जीप में भर भर कर परिवार जनों द्वारा अस्थियां ले जाने की प्रवृति पर तुरन्त रोक लगाई जाना समाज हित में आवश्यक है। स्थानीय स्तर पर इस अपील की पालना सुनिश्चित की जावे ताकि परिवार व समाज को जन-धन की हानि से बचाया जा सके । समाज का प्रत्येक जागरूक व्यक्ति इस अपील को गांव और वार्ड स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए और इस कुरीति को समाप्त करने में अपना योगदान प्रदान करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here