
पाली/बाबूलाल पंवार। जिले के सेन्दडा के निकटवर्ती सबलपुरा के निकट पेट्रोल पंप पर रात्रि के समय ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पाली जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश से गठित टीमों द्वारा गहन अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज ,गहन प्रयास से उक्त वारदात का पर्दाफाश किया। पाली जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चोरी नकद जानी संपत्ति संबंधी मुलजीमानो के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 16 मई 2022 को ग्राम सबलपुरा के निकट जय भवानी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर रात्रि में ऑफिस के पीछे से अज्ञात चोरों द्वारा कांच का लॉक गेट तोड़कर सीसीटीवी कैमरे बंद कर गले में रखे रुपए ले गए। उक्त घटना की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सूचना संकलन से घटना कार्य करने वाले 3 आरोपी को सेन्दडा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों से गहन पूछताछ की जा रही जिसे और चोरियों के खुलासे के आसार लग रहे एवं जिससे माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।