
टोंक/मुकेश कुमार। मालपुरा उपखण्ड के डिग्गी थाना अंतर्गत लावा गांव में डिग्गी रोड पर गुरुवार को खेत में बने हुए कुंए में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस वृत्त अधिकारी सुशील मान एवं डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त मृतक नारायणपुरा निवासी शंकर पुत्र जगन्नाथ बैरवा उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई। वही ग्रामीणों के अनुसार युवक पिछले दो-तीन दिन से लापता था। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी डिग्गी में पहुंचाया।