
दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे मे संचालित रूरल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वंशिका गौतम पूत्री देवेन्द्र कुमार को कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने पर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान कर सम्मान किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह ने बताया कि छात्रा वंशिका ने पुरस्कार प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरूजनों, विद्यालय व गाँव का नाम रोशन किया है। छात्रा को यह स्कूटी जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की गई। छात्रा को स्कूटी मिलते उसका चेहरा खुशी से खिल उठा।