चौरू में 1100 महिलाओं ने निकाली 2 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा, 1 जून को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में जुटेंगे सवा लाख श्रद्धालु

0
243

दूदू/मुकेश कुमार।‌ फागी क्षेत्र के चौरू गांव में आस्था का प्रमुख केंद्र धन्ना भगत मंदिर मे कृष्ण भक्त धन्ना भगत की 1 जून को होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के धार्मिक आयोजन को लेकर धन्ना भगत सेवा समिति द्वारा ठाकुरजी मंदिर से 1100 महिलाओं ने आज बुधवार को पूजा अर्चना के बाद ध्वज पूजन कर धन्ना भगत के जयकारों के साथ गाजे बाजे से 2 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाली गई। श्री श्री 1008 बजरंगदेवाचार्य महाराज के सानिध्य ओर संत शिवदास महाराज की देखरेख में कलश यात्रा,श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। 11 कुंडीय महायज्ञ का गुरुवार को अग्नि प्रकट होने के बाद यज्ञ हवन कुंड में आहुतियां दिलवाई जाएगी। कलश यात्रा कार्यक्रम के दौरान जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, फागी प्रधान प्रेम देवी जाट,स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर ग्रामीण मौजूद रहे। धन्ना भगत सेवा समिति द्वारा 1 जून को धन्ना भगत की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सेवा समिति के पदाधिकारियों के अनुसार देशभर के पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यो से सवा लाख श्रद्धालुओ की धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना। एक जून को पूर्ण आहुति के साथ ही मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होगी। धन्ना भगत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चौरू निवासी कैलाश भंवरिया ने 9 लाख 61 की सर्वाधिक राशि खर्च कर यजमान का शोभाग्य प्राप्त किया। यज्ञ के प्रधान कुंड में श्योजीराम मुवाल ने 5 लाख 31 हजार राशि दी गई। प्राण प्रतिष्ठा में 7 दिनों तक पूजा के लिए 1 लाख 22 हजार रुपये गोपाल मुवाल ने सहयोग किया। धन्ना भगत की नाड़ी की पवित्र मिट्टी से होते हैं फसलों के रोग दूर : ग्रामीणों की मान्यताओं के अनुसार धन्ना भगत के मंदिर परिसर में स्थित नाड़ी बनी हुई है। जिसकी मिट्टी छिड़कने मात्र से ही खेतों में फसलों में लगने वाले रोग दूर होते हैं। किसान यहां पर प्रतिवर्ष मन्नत मांगने के लिए आते हैं। और भगवान धन्ना भगत की मिट्टी के अंश को अपने खेतों में डालते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here