मनरेगा सविंदा कर्मियों की 21 दिन से हड़ताल जारी, अपनी मांगों को लेकर सविंदा कर्मी डटे हड़ताल पर

0
194

दूदू/मुकेश कुमार। दूदू पंचायत समिति परिसर में दूदू उपखंड के अधीनस्थ नरेगा सविंदाकर्मियो की हड़ताल 21 वे दिन भी जारी रही। अपनी मांगों को लेकर मनरेगा संविदा कर्मी लगातार पंचायत समिति परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है । मनरेगा सविंदाकर्मी ने सरकार से मांग की है कि एलडीसी भर्ती 2013 में 19000 पदों पर भर्ती निकाली थी। उसमें से केवल 9000 पदों पर ही नियुक्ति दी और फिलहाल 10029 पद रिक्त पड़े है। जिन पर तत्काल नियुक्ति की मांग रखी है। साथ ही मांग रखी की नियुक्तकर्मियो का नियमितीकरण भी सरकार तत्काल करे। जिससे मनरेगा सविंदाकर्मियो के जीवन यापन में भी सुधार आ सके। सरकार द्वारा मांगे नही मनाने तक सविंदाकर्मियो ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है। जबकि संविदा कार्मिकों ने कई बार राज्य सरकार को मांगो को लेकर ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने ओर मांगे नहीं मानने के चलते मजबूरन होकर आंदोलन की राह पर चलना पडा। आंदोलन में दूदू उपखंड क्षेत्र की 63 पंचायतो मे संविदा पर कार्यरत करीब दो दर्जन कनिष्ठ तकनीकी सहायक, डाटा एट्री ऑपरेटर, एम आई एस मैनेजर, पंचायत लेखा सहायक व ग्राम रोजगार सहायक में शामिल हैं। जिससे मनरेगा श्रमिकों को समय पर मजदूरो का भुगतान नहीं होने के साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना श्रमिकों का मनरेगा कार्य पर नियोजित नहीं हो पाने जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here