मंमाणा पावर हाउस से जुड़े दर्जनों गांव पिछले 24 घंटे से अंधेरे में, 33 केवी लाइन में आया फॉल्ट, दिन भर से बिजली कर्मियों से नहीं निकल पाया फाल्ट का समाधान

0
154

दूदू/मंमाणा/विजय मीणा। मंमाणा क्षेत्र में सोमवार देर शाम आए अंधड़ व बूंदाबांदी से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे मंमाणा ग्रेड से जुड़े 5 ग्राम पंचायतों के कई दर्जन गांव पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति से बाधित है। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के मोबाइल फोन डिश हो गये है। लोगों का गर्मी में हाल बेहाल है। विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता सूर्य प्रकाश दरबान ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज अंधड़ व बिजली गिरने से 33 केवी के कई इंसुलेटर खराब हो गए दिन भर दो टीमें लगकर इन को बदलने का कार्य कर रही है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here