चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर मेड़बंदी करवाई

0
173

दूदू/मुकेश कुमार। उपखंड अधिकारी दूदू के आदेशानुसार ग्राम रहलाना में नायब तहसीलदार महेश चंद्र शर्मा व पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से सोराम वाला चरागाह भूमि लगभग 200 बीघा का अतिक्रमण हटवा कर मेड़बंदी लगवाई गई। इस दौरान ग्राम पंचायत रहलाना सरपंच नंदू देवी गुर्जर, उप सरपंच, वार्ड पंच सामाजिक कार्यकर्ता घासीराम गुर्जर, गिरदावर जगदीश राव, पटवारी हरीश राजोरिया एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं पंचायत द्वारा चरागाह भूमि में वृक्षारोपण करवाने का प्रस्ताव लिया गया । ग़ौरतलब है कि चरागाह भूमि मे ग्रामीणों बबूल की छडियाँ डालकर व बाड़े बनाकर कब्जा कर रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here