
दूदू/बजरंगलाल शर्मा। एसडीआरएफ के कमांडेंट आईपीएस पंकज चौधरी ने कोटा में एसडीआरएफ यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान भास्कर ने एसडीआरएफ के किए गए कामों, संसाधनों और ट्रेनिंग को लेकर पंकज चौधरी से एक्सक्लूसिव बात की। बातचीत के दौरान कमांडेंट ने कहा कि मानसून से पहले एसडीआरएफ की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। एसडीआरएफ के जवान हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। हालांकि अभी आधुनिक संसाधन भी एसडीआरएफ के पास उपलब्ध हैं। जवानों को इनके उपयोग में ट्रेंड किया जा रहा है। वही मेंटल व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जवान अपनी कोई भी परेशानी मेंटर को बता सकते हैं इसलिए यह व्यवस्था लागू की गई। ताकि बिना किसी तनाव के वे अपना काम कर सके। वहीं प्रदेश में 10 सेंसिटिव इलाकों में एसडीआरएफ चौकियों का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है। पंकज चौधरी ने बताया कि उम्मीद है जल्दी इनक स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मानसून आने वाला है और सबसे ज्यादा बाढ़ की स्थिति कोटा और भरतपुर संभाग में होती है। यहां हमारी टीम तैयार हैं।