सीकर में रैगर छात्रावास का उद्धघाटन समारोह संपन्न, समाज में शिक्षा का महत्व, युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर करे नाम रोशन – बी एल नवल

0
273

सीकर/मुकेश कुमार। रैगर छात्रावास, सीकर का “उद्घाटन समारोह” 2022 रैगर छात्रावास, रिद्धी सिद्धी पेट्रोल पम्प के सामने, नवलगढ़ रोड, कटराथल (सीकर) 1.56 करोड रूपए की लागत से दो बीघा में 18 कमरों के छात्रावास का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुभाष महरिया व तुलसीराम मौर्य ने किया। अध्यक्षता दयानंद कुलदीप रैगर छात्रावास अध्यक्ष ने की। सभा को इन्होंने किया संबोधित अतिथि डॉ. एसके मोहनपुरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा,बीएल नवल आईएएस सेनि एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रैगर महासभा, योगेंद्र चंदोलिया पूर्व महापौर नई दिल्ली, डॉ. केके वर्मा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सीकर।

मुख्यातिथि सुभाष महरिया ने कहा कि इस छात्रावास से आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, कृषि अधिकारी निकलेंगे और समाज की सेवा करेंगे। बी एल नवल आई ए एस एवम् पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं को छात्रावास में रहकर अपने समाज का नाम रोशन कर नाम कमाए, समाज को शिक्षा के साथ ही राजनेतिक, व्यापार में भी कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।

समारोह में आनंद सोकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, खाटूश्यामजी नगर पालिका चेयरमैन ममता देवी मुंडोतिया, हनुमान प्रसाद, सुकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कजोड़ मल मुंडोतिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , खुबराम सबलनिया, सुरेंद्र जलुथरिया राष्ट्रीय महासचिव, एडवोकेट राजेश कुमार जाजोरिया राष्ट्रीय संगठन सचिव, आचार्य अनिल के शास्त्री, भंवर लाल गुसाईवाल राष्ट्रीय उप सचिव, हरिनारायण मौर्य आर पी एस सेनि एवं राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव, रामावतार कुलदीप पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, यादराम कंवाडिया, रामस्वरूप जाजोरिया आत्माराम गुसाईबाल सीताराम,सुभाष सम्पूर्णानन्द कुलदीप, सीताराम मौर्य पूर्व सरपंच,जेपी महोलिया, राजेंद्र कनवाडिया, एनके मौर्य, सुनील भुराड़िया, परसाराम बोकोलिया, मदनलाल डीगवाल, हंसराज मुंडोतिया, राधेश्याम मौर्य, गिरधारी लाल मौर्य सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। बगरू विधायक गंगा देवी वर्मा के कार्यक्रम में नही आने के कारण समाज मायूस रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here