
मध्यप्रदेश/नीमच/मुकेश कुमार। भादवा माता में रेगर समाज आमद मालवा मेवाड़ सकल चौकी भादवा माता में कक्षा 10वी उत्तीर्ण व 12 वी उत्तीर्ण समाज के छात्र-छात्राओं हेतू केरीयर गाइडेंस काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमे काउंसलर दशरथ जरूथरिया प्रोफेसर मन्दसौर कालेज। रमेशजी चंगेरीवाल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीतामऊ जगदीश जी फुलवारीया आईटीआई मशीनिस्ट मन्दसौर, सुरेशचंद्र मान्दोरिया शिक्षक पिपल्या रावजी, मथुरा लाल मण्डोरिया शिक्षक सरवानिया महाराज, शान्ति लालजी हजावलिया टेक्निकल अणुशक्ति रावतभाटा सूर्यप्रकाश बाकोलिया कंजार्डा इन सभी मार्गदर्शक काउंसलरों ने अपने अपने वक्तव्य समाज विकास में शिक्षा अनिवार्य व हमारे उत्तीर्ण होने के बाद हमें किस विषय का चयन करना है हमारे जीवन में फायदेमंद रहेगा के बारे में अपने अपने अलग अलग वक्तव्य दिये उसमें विषय के साथ कम्प्यूटर शिक्षा व अंग्रेजी ज्ञान को बढ़ाना बच्चों के सिखने की शक्ति को सतत मूल्यांकन से परखा गया जिसमें कुछ छात्र/ छात्रा तत्काल उत्तर दे पाए। काउंसलर उनके निजी व्यस्तता के कारण से उपस्थित नहीं हो पाए। कार्यक्रम चुनावी प्रक्रिया से अलग था चुनावी प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थित न होने हेतू निवेदन किया गया था वहीं हुआ। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यय स्वयं आयोजकों ने व काउंसलरों ने उठाया वो बच्चों को जागरूक करने हेतु सतत कोशिश जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पालक गणेश राम, मानडोरियां बंशीलाल, मुकेश आदि कई बालक निम्न गांव से सम्मिलित हुए। मन्दसौर ,चिताखेडा,नीमच,सेमार्ड़ा, रतलाम, पिपल्या रावजी, चक ब्लॉग रुपपुरा कन्जार्डाआदि इन बच्चों के साथ पिता या माता का साथ होना अनिवार्य था।सभी काउंसलरों ने अपने अपने विद्यार्थी जीवन काल के अनुभव सुनाए कि कैसे गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले हमने सफलता के मुकाम हासिल किए हैं। कई प्रेरक प्रसंग के माध्यम से लक्ष्य निर्धारित करें कड़ी मेहनत करने का मार्ग प्रशस्त किया कार्यक्रम का संचालन सुरेश मांडोरिया ने किया आभार मथुरालाल मंडोरिया ने माना तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज विकास में अच्छा कदम बताया।