
दूदू/राकेश कुमार। मौसम ने करवट लेने से ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार शाम को तेज हवाओं एवं भारी मेघ गर्जन के साथ दूदू क्षेत्र के साखून, पडासौली, हरसौली, गैजी सहित आस पास के इलाकों में भारी बारिश एवं ओलावृष्टि हुई। बारिश के बाद गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। ओलावृष्टि से कई लोगों के नुकसान भी हुआ। ओलावृष्टि के कारण पडासौली निवासी मोहन सिंह खंगारोत की कार के शीशे टूटने से नुकसान हुआ। बारिश होने से किसानों की चेहरे पर खुशी की लकीरे छा गई।