बिलावास पंहुचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह, शाही लवाजमे के साथ ढोल नगाड़ों गाजो- बाजो से किया भव्य स्वागत

0
370

कार्यक्रम में पहुंचे निरजंन आर्य मुख्यमंत्री सलाहकार का भी भव्य स्वागत किया गया

पाली/ललित तिवारी। सोजत उपखंड के गांव बिलावास में सीरवी समाज द्वारा देव नगरी बिलावास आई माता मंदिर बडेर की तेहरवीं वर्षगांठ के समारोह में पहुंचे, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह का सीरवी समाज ट्रस्ट बिलावास के अध्यक्ष मांगीलाल चोयल, उपाध्यक्ष छैलाराम काग, सचिव लक्ष्मण राम आगलेचा, सहसचिव पारसमल राठौड़, कोषाध्यक्ष देवाराम चोयल, सहित समाज बंधुओ ने ढोल नगाड़ो गाजो बाजो के साथ रंग-बिरंगे परिधान पहनकर घुंघरू की खनक पर नाचते हुए आई माता की जय जयकार करते हुए महिलाओं ने सज धज कर मंगल गीत गाते हुए सिर पर कलश धारण किए हुए वधावणा किया व आई माता जी की बेल का भव्य स्वागत कर वधावणा भी किया गया।

इस दौरान धर्मगुरु दीवान माधवसिंह नें संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से पुण्य की प्राप्ति होती है। सीरवी समाज नें आज देश विदेश में अपने समाज का नाम रोशन किया है। दान पुण्य में भी सीरवी समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते हुए व्यापार में भी सीरवी समाज ने दक्षिणी भारत सहित संपूर्ण देश में अपनी पहचान बनाई है। वही पूना महाराज, पोकर महाराज का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्य अतिथि निरंजन आर्य का भी भव्य स्वागत गाजों बाजों द्वारा किया गया। धर्मगुरु दीवान माधव सिंह की प्रेरणा से उप स्वास्थ्य केंद्र बिलावास को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्रमोन्नत करने पर सरपंच डिंपल सीरवी ग्राम पंचायत बिलावास के सभी ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य का आभार व्यक्त किया ।धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी एवं मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण भी किया गया,आर्य ने राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here