
दूदू/मुकेश कुमार। बहुजन समाज पार्टी जयपुर ग्रामीण के विधानसभा क्षेत्र दूदू ने कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया। बैठक में प्रदेश सचिव जॉन प्रभारी हनुमान सहाय अग्रवाल व जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोतीलाल मौजूद रहे। संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की नई कार्यकारिणी में विधानसभा प्रभारी गणेश बेरवा गागरडू व शंकर पालीवाल दूदू, विधानसभा अध्यक्ष टीकम चंद बेरवा बासडा, विधानसभा महासचिव सुवालाल गाडेगावलिया बोराज, कोषाध्यक्ष जगदीश पालीवाल गागरडू , सचिव सीताराम मोजमाबाद, विधानसभा संयोजक नंदकिशोर नागरवाल दूदू, विधानसभा संयोजक बामसेफ सुनीता देवी को बनाया गया। प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।