
जयपुर/मुकेश कुमार। हसनपुरा इलाके में राजीव नगर स्थित अजमेरी मस्जिद के पास एक कबाड़ी के गोदाम में सोमवार देर शाम एक गैस सिलेंडर फटने से एक महिला और पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। अचानक घटित हुए इस हादसे में बुरी तरह झुलसे महिला एवं पांचों बच्चों को आसपास के लोगों की सहायता से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और दो की हालत गंभीर है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि इस कॉलोनी के कुछ घरों में कबाड़ी के गोदाम खुले हुए हैं, जहां सभी तरह के कबाड़ी के समान आते रहते हैं। आज शाम हुए इस घटना से ठीक पहले कॉलोनी के छोटे–छोटे बच्चे गलियों में खेल रहे थे और महिलाएं घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रही थी। इसके चलते अचानक गैस सिलेण्डर फटने की घटना से महिला व बच्चे चपेट में आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया।