
फागी/रामबिलास जोशी। डिग्गी क्षेत्र के ग्राम गरजेडा में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा को फ़ॉक्सक्लूज द्वारा इंडिया प्राईम अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा का चयन देश के 100 चुनिंदा शिक्षको में हुआ।शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा को यह अवार्ड कोविड-19 के समय मे स्कूल के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखना, ऑनलाइन शिक्षण कार्य,स्माईल कार्यक्रम,बैक टू होमवर्क आदि शैक्षिक कार्यो से साथ साथ कोविड वेक्सिनेशन कार्य,0-10 आयु की बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना,वृक्षारोपण,पक्षियों के लिए पानी हेतु परिंडे लगाना आदि सामजिक जागरूकता कार्यो में उत्कृष्ट योगदान देने पर इस अवार्ड से नवाजा गया है। शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा को पूर्व में भी कई अवार्ड मिल चुके है। शिक्षक हेमन्त शर्मा को इस अवार्ड से सम्मानित करने पर डिग्गी ग्राम पंचायत के सरपंच हलीमा बनो,उपसरपंच विजय नारायण शर्मा, सीतारामपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सीताराम सैनी, जिला परिषद सदस्य छोगा राम गुर्जर, सीतारामपुरा प्रिंसिपल कांता प्रसाद बारेठ, धोली प्रिंसिपल धर्मेंद्र जैन,सहित अनेक जनप्रतिनिधियो एवम् कई बुद्धिजीवी लोगों ने एवम् संस्था प्रधान सुरेश कुमार महावर व अन्य स्टाफ के साथियों ने शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा को बधाई प्रेषित की है। शिक्षक हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि यह अवार्ड मेंरे पूजनीय पिताजी स्वर्गीय ब्रजमोहन शर्मा के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है।