विधायक कोष से ट्यूबवेल लगाने के बाद भी पानी के लिए तरसते ग्रामीण

0
163

पाली/बाबूलाल पंवार। जिले के सोजत क्षेत्र के सोजत रोड चौकीदारो की ढाणी मे आजादी के बाद पहली बार पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास ने सोजत विधायक शोभा चौहान के कोष से ट्यूब वेल स्वीकृत करवा के लगवा दी। ट्यूबवेल लगने के 2 माह बाद भी पेयजल को तरसते निवासियों ने विरोध जताया। दरअसल चौकीदारो की ढाणी में स्थित ट्यूबवेल मे 24 घंटे पानी चलता है। इसलिए जलदाय विभाग ने ट्यूब वेल का कनेक्शन जल की समस्या से जुझते सोजत रोड गाव मे जोड़ दिया। लेकिन चौकीदारो की ढाणी को पानी कनेक्शन से वंचित रखा तो लोगो मे आक्रोश फूट पड़ा कि हमे पानी दिया। जाए और एक्स ई न महेन्द्र राठौर ने मौके पर पहुंचकर समस्या का निवारण किया। दस दस घरों मे बीच के नल लगवा कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। ओर स्थानीय निवासियों को संतुष्ट किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास, सहित चौकीदार समाज के पुरुष ओर महिलाये मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here