
फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड क्षेत्र की रेनवाल माजी पंचायत मुख्यालय पर संचालित महात्मा गांधी मनरेगा कार्यों का रविवार को माधोराजपुरा पंचायत समिति विकास अधिकारी बृजेंद्रसिंह धाकड़ ने औचिक निरीक्षण किया । इस दौरान 31 श्रमिक अनुपस्थित पाए गए। मेंट गायत्री देवी ने बताया कि माधोराजपुरा पंचायत समिति विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने रेनवाल मांजी लुहारिया बांध आवक खुदाई महात्मा गांधी मनरेगा कार्य पर निरीक्षण करने पर 103 श्रमिको में से 31 श्रमिक अनुपस्थित मिले। विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने मेट नीतू देवी, गायत्री देवी को छाया, दवा की व्यवस्था करवाने के साथ ही मनरेगा कार्यस्थल से कार्य के समय नदारत होने वाले श्रमिकों की अनुपस्थित लगाने की बात कही गई।