रोडवेज बस व ट्रेलर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 32 यात्री गंभीर घायल

0
290

अजमेर/ मुकेश कुमार। जिले के किशनगढ़ पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर एवं रोडवेज बस में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस के 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पुलिया के नीचे गन्ने का जुगाड़ लगाने वाले 42 वर्षीय घनश्याम जाट की रोडवेज बस व ट्रेलर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस अजमेर से गंगापुर जा रही थी आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना पर मदनगंज किशनगढ़ थाना पुलिस एवं जनसेवक डॉ विकास चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। ज्यादा गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को अजमेर जेल अस्पताल रेफर किया। दुर्घटना में सात लोगों के फेंक चहिए फैक्चर हुए हैं। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मदनगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here