
जयपुर/मुकेश कुमार। जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस का वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा को 7.8 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरकार एसएमएस अस्पताल में मरीज़ों को निशुल्क जांच सुविधा देते थे इसके लिए एक निजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने एसएमएस अस्पताल में मशीनें लगाई थी। 5 करोड़ से ज्यादा के बिलों को पास करने की एवज में मोटी रकम मांगी थी। राजस्थान मेडिकेयर सोसायटी के असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर प्रकाश शर्मा और कैशियर अजय शर्मा भी 7.8 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार है। यह रिश्वत सीनियर मेडिकल ऑफिसर और आरएमआरएस इंचार्ज डॉ जोशी के लिए ली जा रही थी राजस्थान मेडीकेयर सोसायटी कैशियर अजय शर्मा के घर सर्च करने पर 50 लाख मिले थे। एसीबी की चार जगह सर्च चल रही है। और भी कैश और अकूत संपत्ति सामने आने की उम्मीद है। डीजी एसीबी बीएल सोनी,एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया है।