आर आर पत्रिका टीवी की खबर का असर: जलदाय विभाग द्वारा किसान की निजी पाइप लाइन को वापस जोड़कर की मरम्मत

0
231
जलदाय विभाग के द्वारा क्षति ग्रस्त की गई पाइप लाइन की वापस की मरम्मत

दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोराज के राजस्व गांव सुरपुरा में जलदाय विभाग के द्वारा पानी की पाइप लाइन डालते समय किसानों की निजी पाइप लाइन तोड दी गई थी। जिसकी खबर आर आर पत्रिका टीवी पर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर चलने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी हरकत में आकर पाइप लाइन डालते समय क्षतिग्रस्त हुई किसानों की निजी पाइप लाइन को वापस जोड़कर मरम्मत की गई।

जलदाय विभाग के द्वारा पाइपलाइन डालते समय निजी पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त

यह था मामला:

ग्राम पंचायत बोराज के राजस्व गांव सूरपुरा में पानी की टंकी भी नहीं बनी उससे पहले ही जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन डालते समय किसान अपने खेत से निजी पाइप डालकर पीने के पानी के पाइप लाइन को काट देने के कारण ग्रामीणो और मवेशियों को पीने के पानी नसीब नहीं हो रहा था। कांग्रेसी नेता भेरूलाल चौधरी ने आरोप लगाया था कि सरकार द्वारा उच्च क्वालिटी का पाइप डालने काम करना चाहिए था। मगर जलदाय विभाग के कर्मचारी द्वारा घटिया क्वालिटी के पाइप डालकर इतिश्री प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही भंवर लाल चौधरी ने बताया कि अपने निजी खेत के कुएं से आधा किलो मीटर दूरी से पाइप लाइन डालकर अपने घर पर लाइन ला रखी थी उस पाइपलाइन को तीन दिन पूर्व पाइपलाइन डालते वक्त जलदाय विभाग के कर्मचारी ने काट दिया जिससे पीने के पानी को तराईमान हो गई साथ ही पीने का पानी जानवरों को भी नसीब नहीं हो रहा है।किसान नेता ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद भी आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here