पोता पोती के जन्मदिवस पर दादी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर 14 कुर्सियां की भेंट

0
155

दूदू/राकेश कुमार। कस्बे के आंगनबाडी केंद्र 3 पर दादी आमना बेगम ने अपने पोते इरफान मंसूरी व पोती इल्मा मंसूरी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को 14 कुर्सिया प्लास्टिक की आंगनबाडी केंद्र पर भेंट कर सहयोग किया। इस अवसर पर आगंनबाडी केंद्र 3 की प्रभारी संजुलता जांगिड व सहायिका संतोष देवी व बच्चो के पिता इमरान खान मंसुरी एडवोकेट भी मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here