गायत्री देवी बनी रेनवाल मांजी मेट संघ अध्यक्ष, नरेगा श्रमिकों ने गायत्री देवी का माला पहना कर किया स्वागत

0
261

फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड क्षेत्र की रेनवाल मांजी पंचायत मुख्यालय पर स्थित राज्य सरकार द्वारा बसाई गई रोहिणी नगर द्वितीय में शनिवार को रेनवाल माजी पंचायत क्षेत्र की मेट संघ की बैठक आयोजित हुई। मनरेगा मेट गुडडी गुर्जर ने बताया कि रेनवाल मांजी ग्राम पंचायत की ढाणियों की साइड पर मेटो के द्वारा सर्वसम्मति से नरेगा मेट संघ का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर गायत्री देवी को चुना गया। उसके बाद सभी की सहमति से ही मेट कविता चौधरी को उपाध्यक्ष व अनिता चौधरी को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। नरेगा श्रमिकों के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेट सदस्य बीना चौधरी, फूली चौधरी, सुनीता चौधरी, मुकेश गुर्जर, कैलाश चौधरी, सुमन चौधरी, तुलसी चौधरी, गुड्डी गुर्जर सहित अनेक नरेगा श्रमिक मौजूद थे। इस मौके पर मेट संघ के अध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा कि प्रत्येक नरेगा श्रमिक की समस्या मेरी समस्या समझते हुए नरेगा श्रमिकों की समस्या का समाधान करना मेरा मुख्य ध्येय होगा, चाहे इसके लिए हमें सरकार के कारिंदो से आर-पार की लड़ाई ही क्यों ना लड़ना पड़े। लेकिन प्रत्येक नरेगा श्रमिक की समस्या का समाधान करने के लिए सभी श्रमिकों को एकजुट व संगठित होना अति आवश्यक है। साथी मेड संख्या देख गायत्री देवी ने कहा कि जो आप लोगों ने मेरे को सक्षम समझकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर मैं किसी प्रकार का दाग नहीं लगने दूंगी तथा प्रत्येक नरेगा श्रमिक की समस्या को उच्चाधिकारियों के पास उठाते हुए उसके समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here