
फागी/रामबिलास जोशी। कस्बे के दूदू रोड पर स्थित बंगले में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व अग्रिम संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखते हुए गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने राजीव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इन के पद चिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा ली । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दूदू विधायक बाबूलाल नागर, पूर्व प्रधान महावीर जैन, ब्लॉक उपाध्यक्ष किशन दाधीच, सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गौतम, देवी लाल माली कांग्रेस के कार्यकर्ता इस्लाम देशवाली, ब्लॉक प्रवक्ता हनुमान प्रधान,राजेश बैरवा, सहित ब्लॉक के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।