
दूदू/मुकेश कुमार।मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोराज के राजस्व ग्राम सूरपुरा में पानी की टंकी भी नहीं बनी उससे पहले ही जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वार पाइप लाइन डालकर किसानों द्वारा अपने खेत से निजी पाइप डालकर पीने के पानी के पाइप लाइन को काट देने के कारण ग्रामीणो और मवेशियों को पीने के पानी नसीब नहीं हो रहा है। कांग्रेसी नेता भेरूलाल चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा उच्च क्वालिटी का पाइप डालने काम करना चाहिए था। मगर जलदाय विभाग के कर्मचारी द्वारा घटिया क्वालिटी के पाइप डालकर इतिश्री प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही भंवर लाल चौधरी ने बताया कि अपने निजी खेत के कुएं से आधा किलो मीटर दूरी से पाइप लाइन डालकर अपने घर पर लाइन ला रखी थी उस पाइपलाइन को तीन दिन पूर्व पाइपलाइन डालते वक्त जलदाय विभाग के कर्मचारी ने काट दिया जिससे पीने के पानी को तराईमान हो गई साथ ही पीने के पानी जानवरों को भी नसीब नहीं हो रहा है किसान नेता ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद भी आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है समाधान आज तक नहीं हुआ है जिससे भारी आक्रोश बना हुआ है