
दूदू/मुकेश कुमार। दूदू थाना पुलिस ने सम्पति सम्बन्धी अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को गिरफ़्तार कर चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की। गोविन्द नारायण पुत्र बजरंग लाल नाई ग्राम नगर थाना पचेवर जिला टोक अपने रिश्तेदार मुकेश के यहां ग्राम दूदू में शादी में अपनी मोटरसाईकिल से आया था मोटरसाईकिल को श्रीराम रिसोर्ट की पार्किंग में खड़ा कर शादी पाण्डाल में चले गये। कुछ समय पश्चात खाना खाकर करीब 9.30 बजे रात्री में आकर पार्किंग में अपनी मोटरसाईकिल को संभाला तो वहां मोटरसाईकिल नही मिली। जिसकी आस-पास काफी तलाश की लेकिन मोटरसाईकिल नहीं मिली है। जिसको अज्ञात चोर चुराकर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर दूदू थाने में दर्ज किया जाकर तलाश माल मुल्जिमान शुरु की गई। सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों की धरपकड कार्यवाही हेतु जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा एवं दूदू वृत्ताधिकारी अशोक चौहान के निकट सुपरविजन में दूदू थानाधिकारी चेतराम डागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तलाश माल मुल्जिमान प्रारंभ किया गया। चोरी की घटना में आरोपियों की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी चेतराम के नेतृत्व में पृथ्वीराड हैड कानि व अन्य जाप्ता की टीम गठित की जाकर तलाश माल मुल्जिमान प्रारम्भ की गई। गठित टीम द्वारा बड़ी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत कर तकनीकि तन्त्र व मुखबीर तत्रं की सहायता से आरोपी चन्द्रशेखर बोरखंडी टोंक को नामजद किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपी चन्द्रशेखर को गिरफ्तार किया गया। जिससे गहनता से अनुसंधान करने से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।