दूदू के सिंचाई विभाग के बांधों का होगा कायाकल्प : मुख्यमंत्री बजट घोषणा से दूदू क्षेत्र के तीन बांधों का जीर्णोद्धार ओर मरम्मत,10 करोड़ 2 लाख 35 हजार की राशि का अनुमोदन

0
271

दूदू/मुकेश कुमार। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 में प्रदेश के महत्पूर्ण बांधो व तालाबों के जिणोद्धार व मरम्मत कार्य करवाने की घोषणा की थी। दूदू विधानसभा क्षेत्र में बांधों के माध्यम से कृषि पशुपालन और मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र के नयासागर बांध मौजमाबाद के लिए 502.12 लाख रुपये, बांडोलाव दूदू के लिए 278.27 लाख रूपये ओर प्रतापसागर फागी के लिए 221.96 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। बांधों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया हैं। मुख्यमंत्री बजट में स्वीकृत राशि में बांधो की नहर के आउटलेट, मोरियों की मरम्मत व जिणोद्धार, बांध की पिचिंग, बांधों के उपर दोनो तरफ सुरक्षा दिवारी, बांध की चादर का जिणोद्धार ओर मरम्मत, बांधों के पुराने गेटो के मरम्मत व निर्माण, नहरों की साफ-सफाई व नहरों को पक्का किया जायेगां। जल उपभोक्ता संगम का भवन बनाया जायेगा जिसमें समिति का कार्यालय भी होगा तथा अनेक महत्वपूर्ण कार्य इस योजना में करवाये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here