
दूदू/मुकेश कुमार। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर ठिकरिया ग्राम में बने हुए टोल पर 15 मिनिट से टोल पार करने का इंतजार करना पड रहा है। टोल टैक्स भारत सरकार के नियमों के अनुसार फास्ट ट्रेक लगाने के बाद भी किसी भी टोल टैक्स पर वाहनों की लंबी कतार नहीं लगनी चाहिए 2 मिनट से ज्यादा कोई वाहन टोल टैक्स पर खड़ा नहीं होना चाहिए इतना नियम होने के बावजूद भी शुक्रवार टिकरिया टोल टैक्स पर जाम की लंबी चौड़ी कतारें देखने को मिली। 15 मिनट तक वाहनों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा उसके बावजूद भी टोल टैक्स कर्मचारी वाहनों से टोल टैक्स वसूली कर रहे हैं।जिससे वाहनों के ड्राइवर से हल्की फुल्की झड़प भी हुई।
