
दूदू/बजरंग लाल शर्मा। सावरदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को सरपंच ममता देवी की अध्यक्षता में कोरम की पाक्षिक बेठक का आयोजन हुआ। इस दोरान सरपंच ममता देवी ने बताया सावरदा से पालू राजमार्ग पर ग्रेवल करवाने, रेगर मोहल्ले में सीसी सडक , मनरेगा में अधिक से अधिक मजदुर लगवाने सहित बेठक में कही प्रस्ताव लिए गए। दूदू विधायक बाबूलाल नागर के निदेश पर ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में टेंकरो से पानी की सफलाई करने के लिए प्रस्ताव लेकर जलदायक विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। साथ ही अगले माह में होने वाले समीक्षा केम्प को लेकर भी चर्चा की गई। इस दोरान सरपंच प्रतिनिधि सोनू बलाई, उपसरपंच गोपाल नील, वाड़पंच शंकर दरोगा, शिवचरण शर्मा आदि मोजुद थे।