
दूदू/ रामप्रकाश चौधरी। बोराज से महला जाने वाली सड़क से कोटजेवर होते हुए अजमेर रोड, गाड़ोता जाने वाली सड़क पर अतिकर्मीयो द्वारा लगता मकान दुकान निर्माण कर अतिक्रमण कब्जा करने से यात्रा के साधनों को निकलने में दुविधा हो रही है वहीं आम जनों में आक्रोश पैदा हो रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि बेरा की ढाणी से पूर्व वार्ड पंच गोपाल लाल नेमीवाल के नेतृत्व में विधायक बाबूलाल नागर, दूदू उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव,विकास अधिकारी भूरामल बलाई को ज्ञापन देने के पश्चात प्रशासन सहायक अभियंता विजेंद्र परेवा, नायब तहसीलदार उम्मीद सिंह शेखावत ने दिनांक 25 अप्रैल को मोका स्थल पर पहुंचकर अतिकर्मियों को चिन्हित कर कर मार्क लगाया था। ग्रामीणों ने बताया 27 अप्रैल को प्रशासन अतिकर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।

27 अप्रैल को ग्रामीण इंतजार करते रहे और प्रशासन मौके पर नही पहुंचने पर पूर्व वार्ड पंच एवं कांग्रेसी नेता गोपाल लाल नेमीवाल, रूपनारायण कुमावत ने बताया 4 अप्रैल को बोराज से कोटजेवर रोड पर अतिक्रमण हटवाने प्रशासन मौके पर पहुंचकर वार्ड नंबर 3 से अतिक्रमण हटाने लगे, ग्रामीणों को रोड पर खुर्रे सीढ़िया हटवाई वही महला रोड पर पुख्ता अतिक्रमण हटाने में प्रशासन नाकामयाब रहा था। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था। 20 मई 2022 को महलां से कोटजेवर जाने वाली रोड से अतिक्रमण हटवाया गया। मोजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह, बिचून नायब तहसीलदार उम्मीद सिंह शेखावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड बिचून मुख्यालय महला विजेंद्र परेवा, पटवारी बोराज विकास शर्मा मोजमाबाद पुलिस थाना अधिकारी रमेश सिंह तंवर मय जाप्ता मौजूद रहे।