
दूदू/मुकेश कुमार। मोजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोराज में अधिकांश मोहल्ले में पुरानी केबल के कारण कम वोल्टेज बिजली आने से ग्रामीणों को काफी दुविधा हो रही थी। विद्युत विभाग को बार बार शिकायत मिल रही थी। सुरेंद्र दायमा कनिष्ट सहायक अभियंता बोराज जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया की कम वोल्टेज आने के कारण थ्री फेज नई केबल बदली जा रही हैं। और एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे बाड़ियो का मोहल्ला एक हिस्सा रैगर का मोहल्ला, मीणा मोहल्ला में बार बार कम वोल्टेज की समस्या से अब मिलेगी निजात।