
जोबनेर/मुकेश कुमार। हिरनोदा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोऑफ शिविर में 27 लोगों को पट्टे बांटे ग्राम हिरनोदा में राजकीय सीनियर स्कूल में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हिरनोदा, सुरसिहंपुरा व रोजडी ग्राम पंचायत का फालोआप शिविर शिविर प्रभारी सांभरलेक एसडीएम जयंत कुमार चौधरी के दिशा-निर्देश में आयोजित हुआ। शिविर की अध्यक्षता हिरनोदा सरपंच मंजू खटवा,रोजडी सरपंच महेंद्र कुमावत,सुरसिहपुरा सरपंच फुलकंवर ने की। ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर नावरिया ने बताया कि शिविर में 27 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। इसी तरह रोजडी व सुरसिंहपुरा के 10 लोगों को भी पट्टे दिए गए। इस मौके तहसीलदार सांभरलेक हरिसिंह राव, विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, प्रधान सहदेव गुर्जर, गिरदावर धन्नालाल मीणा हल्का पटवारी सुनील मीणा पटवारी गोविंद राम मीणा सहित अधिकारी मौजूद थे।