पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पुण्यतिथि पर पीसीसी में पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम हुआ आयोजित, सीएम ने बढ़ते कोरोना के कैशों को लेकर जताई चिंता

0
228

केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल, धर्म के नाम पर कर रहे हैं राजनीति- सीएम गहलोत

जयपुर/मुकेश कुमार। पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पुण्यतिथि पर जयपुर पीसीसी में पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीसीसी पहुंचे और जगन्नाथ पहाड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम गहलोत मीडिया से भी रूबरू हुए जहां उन्होंने कोरेाना के एक बार फिर बढ़ते केसों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कहा “इसे गंभीरता से लेना चाहिए, चिकित्सकों से मेरी बात होती रहती है, कल रात को ही मैंने बातचीत की। प्रदेशवासियों को निवेदन करना चाहूंगा कि आप ध्यान रखें, कोई लक्षण हों तो डॉक्टर को दिखाएं, लापरवाही कोई नहीं करे ये मेरा आग्रह रहेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की केन्द्र की मोदी सरकार पर महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल रहने एवं तनाव एवं दंगों का माहौल बनाकर लोगों का मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनको जनता का भय नहीं है, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे है और घमंड आ गया है कि सब हिंदू हमारे साथ में है, कोई हमारा क्या बिगाड़ लेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी की कोई चिंता नहीं की जा रही हैं, वर्ष 2014 में चुनाव प्रचार में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया। उसको तो सब भूल गए हैं और इसीलिए देश के अंदर माहौल बना रखा है। तनाव का, दंगों का, जिससे कि ध्यान डायवर्ट रहे। ये बहुत बड़ा आरोप है हमारा उनके ऊपर। उन्होंने कहा कि विपक्ष जो मांग कर रहा है कि शांति की अपील करें, ये कहें कि ये एंटी-सोशल एलिमेंट हैं जो दंगे करवाते हैं, वो क्यों नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नहीं कर रहे हैं, गृहमंत्री नहीं कह रहे हैं, क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा “मैं बार-बार जो बोलता हूं देश किस दिशा में जा रहा है, किस दिशा में जाएगा किसी को मालूम नहीं है क्योंकि जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं इनको जनता का भय नहीं है, हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं तो इनको ये घमंड आ गया है कि सब हिंदू हमारे साथ में हैं, कौन हमारा क्या बिगाड़ लेगा।” उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे चिंतन शिविर की घोषणा हुई उदयपुर के अंदर और साथ में इनका कार्यक्रम आ गया जयपुर के अंदर, इतने घबराए हुए ये लोग हैं, तो यह घबराहट का नतीजा है कि आज से ये कुनबा इकट्ठा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा “उनकी सरकार के मंत्री कह रहे हैं, जो जलशक्ति मंत्री हैं कि कोई वादा किया ही नहीं, मैं संन्यास ले लूंगा राजनीति से, अब उनके मुंह पर ताला लग गया है, वो संन्यास कब लेंगे पता नहीं? स्थिति ये है। उन्होंने कहा कि दबाव देने के लिए राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर जनता को आगे आना पड़ेगा। हमें दबाव देना था वो दे रहे हैं, प्रधानमंत्री ने जयपुर और अजमेर में वादा किया था और हम लोग उनके इस वादे को याद दिला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here