
दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम मीरापुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास मौजमाबाद रसीली मुख्य सड़क मार्ग पर कई दिनों से जमा गंदे पानी की निकासी नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के विरुद्ध बुधवार को प्रदर्शन करने की खबर आर आर पत्रिका टीवी ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किए जाने पर गुरुवार को प्रशासन ने उक्त कार्य को संज्ञान में लेकर जेसीबी की सहायता से सड़क पर जमा गंदे पानी की निकासी करवाई जाकर पक्की नाली निर्माण का कार्य चालू करवाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि आर आर पत्रिका टीवी जनहित के कार्यों को प्रमुखता से संज्ञान में लेकर प्रकाशित किया जाकर लोक कल्याण के कार्य में भागीदारी निभाकर कार्य करवाए जाने पर आर आर पत्रिका टीवी को बहुत-बहुत साधुवाद।